बिहार में सच्चाई की हुई हार!

manashha kashayapa 1678903958

खुश हो जाओ बिहारियों मनीष काश्यप हार गया, तुम लोग नहीं सुधरोगे, गुलामी की आदत है तुम्हे, सच में बिहार रहने वाला नहीं है? जहां मनीष जैसों को जैल हो जाता है वहा हम जैसों का क्या होगा।

एक बिहारी सौ पर भारी कहने वाले अब ना जाने कौन से बिल में छुप गए हैं वह क्यों नहीं मनीष कश्यप के लिए बाहर निकल रहे हैं। लगता है जैसे अदालतें बिक चुकी हैं आरजेडी के सामने कोर्ट ने भी अपने घुटने टेक दिए हैं।

जिस मनीष कश्यप ने गली के बच्चे तक को पत्रकार बना दिया था उन्हीं की देन थी कि आज हर कोई अपने अधिकार को पाने के लिए सरकार से लड़ने के लिए तैयार हो जाता था। जिसको देखते हुए आरजेडी बल्कि सभी पार्टियों के शिकार हो गए मनीष कश्यप आखिर चोर चोर मौसेरे भाई जो ठहरे।

खुश हो जाओ बिहारियों मनाओ बच्ची के जन्म की खुशहाली तुम्हारी नहीं महारानी जो आ गई है, जय जय कार करो अपनी नई महारानी की गुलाम जो ठहरे, और फिर से खुश हो जाओ मनीष भैया हार गया है,,,,,

%d bloggers like this: