अगर आप नेत्रदान का महत्व समझना चाहते है तो पहले आप अपने दोनो आंखों को बंद करिये और बंद आंखो से ही दुनिया को देखने की कोशिश कीजिए, आपको बड़ा ही अजीब लग रहा होगा की मदन भाई पगला गए है, लेकिन सोचिए उन लोगों के बारे में जो इसी अंधेरे में अपनी पूरी जिंदगी को काटने के लिए मजबूर है।
इस हेतु हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आहवान कर चुके है, अब देखना होगा की इसका लोगों पर क्या असर पड़ता है।

छत्तीसगढ़ में जागरूकता की कमी, नहीं हो रहा नेत्रदान !जागरूकता के अभाव के कारण छत्तीसगढ़ में नेत्रदान की रफ्तार बहुत कम है। एम्स जैसी संस्थान में नेत्रदान की रफ्तार भी बहुत कम है, जिसके कारण कॉर्निया ब्लाइंड से संबंधित बीमारियों से गराशित मरीज रोशनी का इंतजार कर रहे है व अंधेरे में जिंदगी काटने पर मजबूर है।
लेकिन हम इनकी जिंदगी में रोशनी भर सकते है, जरूरत है आपके एक पहल की । आपकी एक पहल किसी की जिंदगी में उजाला भर सकते है, वो भी कुदरत की बनाई हुई इस सुंदर सी दुनिया को देख सकते है, यह संभव है यदि आप अपने परिजन का नेत्रदान करते है।
संभवतः मृत्यू के पश्चात आप अपने परिजन को जला या दफना देते है, इससे होता क्या है? खूबसूरत शरीर मिट्टी में मिल जाता है, क्या हो जब आपके अपने मरने के बाद दुशारों के आंखों में जिंदा रहे। ऐसा संभव है, आपके परिजन की आंखे जिंदा रहेगी, आपका पुत्र या पत्नी जो हमेशा के लिए आपको छोड़ कर चली गई है, उसकी आंखें दूसरों को रोशनी देगी।
मैं मदन सिंह नेत्रकोष, एम्स रायपुर में पोस्टेड हूं और आपसे अपील करता हूं की आइए आप हमारे मुहिम में जुड़िए, अब हम एक भी आंख को मिट्टी में मिलने नहीं देंगे, इस अंधेरे पन में जी रहे जिंदगियों में प्रकाश की किरण भर देंगे, और यह तभी संभव है जब आप जागरूक होंगें, इसलिए नेत्रदान को बढ़ावा दे।
मृत्यू अटल है, हम अमर नहीं हो सकते! लेकिन हमारी आंखें तो अमर हो सकती है। किसी ने खूब गया है कि ज्योत से ज्योत जलाते चलो प्यार की गंगा बहाते चलो।
तो चलिए हम आज ही नेत्रदान की सपथ लेते है। आप नेत्रदान करना चाहते है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं:

नेत्रकोष , 3सी3 वार्ड, एम्स, रायपुर, छत्तीसगढ़। फोन नंबर 0771-2577389, 9990548155, ईमेल:eyebank@aiimsraipur.edu.in
अगर आप प्लेज भी कर सकते है, इसके लिए दिए गए फार्म को डाउनलोड कर भर कर दिए गए पते पर भेजना होगा, एम्स आपको एक आई डोनेशन हेतु कार्ड बनाकर दे देगा जिसे आप अपने पॉकेट में रख सकते है।
नेत्रदान हेतु क्या करें ?
- अपने किसी करीबी या परिचित की निधन हो जाने पर आप तुरंत हमे 0771-2577389 , 9990548155 पर कॉल करें ।
- हमारी टीम आपसे जानकारी लेगी और आपके बताए हुए पते पर पहुंच कर 20 से 30 मिनट के अंदर नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
- आपको हमारे टीम द्वारा एक पावती पत्र दिया जायेगा तथा कुछ समय बाद आपके पते पर नेत्रदान का प्रमाणपत्र भी भेज दिया जायेगा।
क्या नेत्रदान करने वाले को सार्वजनिक किया जाता है?
नही, नेत्रदान करने व नेत्र दान द्वारा नेत्र प्राप्त करने वाले दोनो व्यक्तियों की पहचान “मानव अंगदान कानून 1994 के तहत” गुप्त रखा जाता है।
किस उम्र के व्यक्ति नेत्रदान कर सकते है?
नेत्रदान करने के लिए उम्र की बाध्यता नहीं है, मृत्यु के पश्चात उसके परिजन की सहमती से किसी भी उम्र की व्यक्ती का नेत्रदान कराया जा सकता है।
क्या चश्मा लगाने वाला व्यक्ती नेत्रदान कर सकता है?
जी हां, चश्मा लगाने वाला व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकता है।
उम्मीद है आपको हमारा आज का लेख आपको नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करेगा। अगर आपको हमारा लेख पसन्द आता है तो आप इसे दूसरों तक फॉरवर्ड करे जिससे दूसरों को भी नेत्रदान जानकारी मिल सके।
धन्यवाद!
