आप को बाबत दे की भारत में जहाँ दीपावली के मोके पर लोगों के चहरे पर खुशी का माहौल है वही कई लोग ऐसे है की रातों की नींद लूट चुकी है, जिसका एक मात्रा कारन है RYI-Scam

आपको बता दें की कुछ दिन पहले ही CCH -क्लाउड माइनर नामक फ्रॉड कंपनी ने भारतीय लोगों के करोड़ों डॉलर लेकर चपत हो गई थी अभी एक भी महीने नहीं हुआ था कि RYI ने दस्तक दिआ और फिर क्या था, वे लोग जिन्होंने CCH – क्लाउड माइनर में अपना करोडो डॉलर डुबाया था उनको लगा की कंपनी नयी है सायद हमारे दुबे हुए पैसों का रिकवरी हो जाये, लोगों का उम्मीद था की कंपनी 2 से 3 महीने भी चलती है तो हमारे डूबे हुए पैसों की रेकवरी हो जाएगी, लोगो ने कर्जा लेकर लगाया उल्टा कंपनी ने ठीक धन तेरस के अगले दिन यानि रूप चौदस (छोटी दीपावली ) पर ही लोगों का दिवाला निकाल कर चली गयी।
CCH- क्लाउड माइनर ही था RYI- क्लाउड माइनर

यह तथ्य सबको पता था की सी सी एच क्लाउड माइनर जो कुछ हप्तों पहले ही भारत में लोगों के अरबों डॉलर लेकर रातों रात भाग गया था फिर भी लगों ने कर्जा लेकर इसलिए इसमें इन्वेस्ट किआ की हो सकता है इनका नुकशान इससे रिकवर हो जाये , परन्तु हुआ उल्टा जहाँ कई मीडिया और युटुब वाले कह रहे थे की यह कंपनी तीन से चार महीने कहीं नहीं भागने वाली ये वही लोग थे जो काईन न कही इस फ्रॉड के एजेंट के रूप में काम कर रहे थे या फिर थोड़े से रेफरल इनकम के चक्कर में लोगों को जोड़ रहे थे।

कई यू टूबर के द्वारा चेतावनी दी जा चुकी थी कि यह कम्पनी CCH क्लाउड माइनर ही RYI क्लाउड माइनर है और लोगों को भी इसकी जानकरी थी, क्योंकि RYI क्लाउड माइनर एप ठीक CCH की तरह ही काम कर रहा था तथा CCH क्लाउड माइनर की एरा नमक महिला इसमें एमा नाम से काम कर रही थी तथा इसने अपने कई मित्रों को भी इस फ्रॉड काम के लिए जोड़ा था। तथा वही मुख्य किरदार इसमें काम कर रहे थे जो कही न कहीं CCH क्लाउड माइनर में अपनी कार्यों के द्वारा कंपनी तथा अपने फायदे के लिए अरबो डॉलर कम्पनी के लिए जुटाए थे , इन्ही तथ्यों को ध्यान में रखते हुए यह कहना की CCH क्लाउड माइनर ही RYI क्लाउड माइनर था अतिश्योक्ति नहीं होगी।
कैसे काम करता था RYI क्लाउड माइनर


RYI -क्लाउड माइनर एक MLN कंपनी की तरह काम करता था , जिसमे रेफरल कॉड के द्वारा ही इसे इनस्टॉल किया जा सकता था , प्र्तेक रेफरल पर रेफेरल करने वाले को रिसीवर के टोटल डिपोसिट का 5% मिलता था यानि यूजर ने अगर 1000 डॉलर का इन्वेस्ट किआ तो रेफरल के कहते में 50 डॉलर पहुँच जाया करते थे, अब जब रिसीवर इस 1000 का इन्वेस्टमेंट करता था, जिसके लिए अलग -अलग प्रकार के प्लान थे जिसमे 40 से 50 दिनों तक अमाउंट 3 से 4 गुना हो जाया करता था और सबसे बड़ी रौचक बात तो यह थी कि यह प्रतेक दिन के आधार पर रिटर्न देते थे , जैसा किसी व्यक्ति ने 1300 – डॉलर का कोई प्लान लिए तो उसे हर रोज 130 डॉलर उसके वॉलेट में आते थे जिसे वह विथड्रॉ कर INR में कन्वर्ट कर सकता था, बदले में रेफरल को भी 3% का फायदा होता था , जिसके कारण लोग अपने निचे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना चाहते थे, और लोगों के इन्वेस्टमेंट की गारंटी लेने और पैसे न डूबने की बात करते थे।
कौन – कौन थे ये लोग ?

की बात करें तो इसमें वे सारे लोग इन्वोले थे जो CCH क्लॉउड माइनर के लिए कर कर रहे इनका विवरण में सिर्फ इनके नामों (हो सकता है इन्होने फर्जी नाम से अकाउंट बनाया हो ) निम्नलिखित है –
+34674788282, +3467478622, +34660847747, +34676357606, +34674707576(spain) +34683465349(spain), +34664035620 , +34657568316, +34697409775, +1(830)2503654, +1(8302503654, +905375006510, +90507880119, +905364402383, +905380855411
कुछ भारतीय नंबर जो सम्मिलित हो सकते है

इस कर में कुछ भारतीय भी है जो इस प्रकार के धंधों में लिप्त है और कहीं न कहीं इनका प्रचार- प्रसार कर भारतीय पैसों को विदेशों में भेज रहे है, हो सकता है इन पैसों का उपयोग आतंकवाद में होता हो। यह एक जाँच का विषय है जिसके लिए भारत सर्कार को आगे आना होगा, कुछ का नंबर मई लिख रहा हूँ जिससे रहे आप सावधान और एक रुपया भी न लगाए, क्योंकि हो सकता है इनका पाकिस्तान से कनेक्शन या तो फिर आतंकवाद से कनेक्शन।
+919316755160, +9177480 80020 +917073891674,+918714008638, +916260477500, +918630341304, +917073891674, + 917903123856, +919340659565, +917498094070, +919632172352
उपरोक्त नंबर जो करते थे RYI के लिए काम – 917903123856, +919340659565, +917498094070, +919632172352
आप को बता दें कि अभी भी भारत में इसी प्रकार से अन्य कंपनियां काम कर रही है जिसे कही न कहीं भारतीय ही थोड़ी से लालच में पड़कर इनका पोर्मोशन है, इन पर लगाम लगाए जाने की आवश्यकता , हमारे जाँच में इसक पाकिस्तान से कनेक्शन होने की भी अंदेशा हो रहा है, जिसे देखकर लगता है की कहीं इस पैसे का दुरुपयोग आतंकवाद में न हो।
क्या आप जानते है? . . . . . . . . . . .
- AIIMS में इलाज का बदल गया नियम
- विवाह पूर्व वर-वधू की करवा ले ये जाँच नहीं तो हो सकती है जीवन भर की परेशानी
- टाइटन एक ऐसा चंद्रमा जो भविष्य में होगा इंसानों का घर – Titan Moon
- कुछ खाद्य पदार्थ भूख के दर्द को दूर करने की क्षमता का वादा करते हैं। क्या कोई खाद्य पदार्थ वास्तव में हमारी भूख को दबा सकता है?
- रात को क्यों नहीं आती नींद और क्या है बेवजह दिनभर थकान रहने का कारण !
हो जाएँ सावधान नहीं तो आ सकते है आप भी राडार पर :

एक रिपोर्ट के अनुसार अब जाँच एजेंसियां इस प्रकार के गिरोह के धडपड के लिए खुद इस प्रकार के ग्रुप में ऐड हो रही है तथा ग्रुप के लोगों पर नजर रखे हुए है, इसलिए आपका एक मैसेज आपको कर सकता है जेल के अंदर इसलिए कोई भी रेफरल लिंक या किसी फर्जी एप के प्रमोशन से बचे।
अगर हमारा आर्टिकल आपको पसन्द आया तो जरूर कमेंट कर अपनी राय दें।
