अगर आप नेत्रदान का महत्व समझना चाहते है तो पहले आप अपने दोनो आंखों को बंद करिये और बंद आंखो से ही दुनिया को देखने की कोशिश कीजिए, आपको बड़ा ही अजीब लग रहा होगा की मदन भाई पगला गए है, लेकिन सोचिए उन लोगों के बारे में जो इसी अंधेरे में अपनी पूरी जिंदगी को काटने के लिए मजबूर है।
इस हेतु हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आहवान कर चुके है, अब देखना होगा की इसका लोगों पर क्या असर पड़ता है।
अंगदान के लिए प्रधानमंत्री का आह्वान
जागरूकता के अभाव के कारण छत्तीसगढ़ में नेत्रदान की रफ्तार बहुत कम है। एम्स जैसी संस्थान में नेत्रदान की रफ्तार भी बहुत कम है, जिसके कारण कॉर्निया ब्लाइंड से संबंधित बीमारियों से गराशित मरीज रोशनी का इंतजार कर रहे है व अंधेरे में जिंदगी काटने पर मजबूर है।
लेकिन हम इनकी जिंदगी में रोशनी भर सकते है, जरूरत है आपके एक पहल की । आपकी एक पहल किसी की जिंदगी में उजाला भर सकते है, वो भी कुदरत की बनाई हुई इस सुंदर सी दुनिया को देख सकते है, यह संभव है यदि आप अपने परिजन का नेत्रदान करते है।
संभवतः मृत्यू के पश्चात आप अपने परिजन को जला या दफना देते है, इससे होता क्या है? खूबसूरत शरीर मिट्टी में मिल जाता है, क्या हो जब आपके अपने मरने के बाद दुशारों के आंखों में जिंदा रहे। ऐसा संभव है, आपके परिजन की आंखे जिंदा रहेगी, आपका पुत्र या पत्नी जो हमेशा के लिए आपको छोड़ कर चली गई है, उसकी आंखें दूसरों को रोशनी देगी।
मैं मदन सिंह नेत्रकोष, एम्स रायपुर में पोस्टेड हूं और आपसे अपील करता हूं की आइए आप हमारे मुहिम में जुड़िए, अब हम एक भी आंख को मिट्टी में मिलने नहीं देंगे, इस अंधेरे पन में जी रहे जिंदगियों में प्रकाश की किरण भर देंगे, और यह तभी संभव है जब आप जागरूक होंगें, इसलिए नेत्रदान को बढ़ावा दे।
मृत्यू अटल है, हम अमर नहीं हो सकते! लेकिन हमारी आंखें तो अमर हो सकती है। किसी ने खूब गया है कि ज्योत से ज्योत जलाते चलो प्यार की गंगा बहाते चलो।
तो चलिए हम आज ही नेत्रदान की सपथ लेते है। आप नेत्रदान करना चाहते है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं:
अगर आप प्लेज भी कर सकते है, इसके लिए दिए गए फार्म को डाउनलोड कर भर कर दिए गए पते पर भेजना होगा, एम्स आपको एक आई डोनेशन हेतु कार्ड बनाकर दे देगा जिसे आप अपने पॉकेट में रख सकते है।
नेत्रदान हेतु क्या करें ?
अपने किसी करीबी या परिचित की निधन हो जाने पर आप तुरंत हमे 0771-2577389 , 9990548155 पर कॉल करें ।
हमारी टीम आपसे जानकारी लेगी और आपके बताए हुए पते पर पहुंच कर 20 से 30 मिनट के अंदर नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
आपको हमारे टीम द्वारा एक पावती पत्र दिया जायेगा तथा कुछ समय बाद आपके पते पर नेत्रदान का प्रमाणपत्र भी भेज दिया जायेगा।
क्या नेत्रदान करने वाले को सार्वजनिक किया जाता है?
नही, नेत्रदान करने व नेत्र दान द्वारा नेत्र प्राप्त करने वाले दोनो व्यक्तियों की पहचान “मानव अंगदान कानून 1994 के तहत” गुप्त रखा जाता है।
किस उम्र के व्यक्ति नेत्रदान कर सकते है?
नेत्रदान करने के लिए उम्र की बाध्यता नहीं है, मृत्यु के पश्चात उसके परिजन की सहमती से किसी भी उम्र की व्यक्ती का नेत्रदान कराया जा सकता है।
क्या चश्मा लगाने वाला व्यक्ती नेत्रदान कर सकता है?
जी हां, चश्मा लगाने वाला व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकता है।
उम्मीद है आपको हमारा आज का लेख आपको नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करेगा। अगर आपको हमारा लेख पसन्द आता है तो आप इसे दूसरों तक फॉरवर्ड करे जिससे दूसरों को भी नेत्रदान जानकारी मिल सके।
Fake Trading companies dominate in the United kingdome, fraud trading companies are doing fraud with people, it seems that the government there is also encouraging such companies, that’s why no action is being taken against such companies even after the complaint!
Cryptonic trrade limited is a Registerd Froud Company of UK
In detail
Let us tell you that the agents of such companies who are women, they contact people from other countries through online mediums like Twitter, Telegram, Facebook, Email etc. They give attractive offers and then first get good offers through them. People who are trapped in the trap are happy to see the profit (as you can see in the photo a lady named Sera who describes herself as the Senior Manager of Kryptonic Trade Ltd.) on $100 investment, 20% profit within 4 days Given, if more money is invested then more profit is made, and thus these fraud companies give referral income along with profit as well as target.
Offer given by cryptonic trade ltd
When thousands of people from these companies make their investment, this company starts its game, gives a bonus of thousand times more than the original amount to the investor as a bonus, now the person becomes very happy, shares it in his group. Is. Now the game of greed starts, now people invest all their deposits in such companies, many people also invest in these companies by taking loans, but the amazing thing starts when people want to withdraw their income from these companies and such companies ask people to deposit 10 to 20% of the total amount.
Now a person has deposited $100, then the company gives him a bonus of $ 20000 with 20% interest on the last day and says you will be able to withdraw it only when you deposit 10% of the total amount, now the person who has deposited Having invested $100, he now reinvests $2132 without wanting to do so. As soon as the person wants to withdraw his money, he is again caught in the bonus game and the person loses his principal along with the interest.
Invest 100 dallor but company give 3574 dallor of bonus and demand 10%
As per information we have contacted those people and want to inform that one of them is a woman named Sera, whose mobile number is +447438836768, who pretends to be a senior account manager, has been contacted by people on Telegram and WhatsApp. contact is made through Which works to entrap people in their trap.
Immage of Sera
Another female name is Lane she is right hand of Sera whose mobile number is +1(830)2503654, her username on telegram is @Lane5, it tells the user to be a resident of Switzerland but based on location it is known The address is found to be Gopichintapalli United States which is in Nixon Texas, United States. It mainly traps the user on the basis of lucrative promises with his sweet talk and gets in touch with a woman named Sera.
Image of Lane
I want to tell all of you that there may be more women and men in its team, there is a need to take them into custody and inquire.
Tells itself it is a registered company
Registered office address : NI648532 COMPANIES HOUSE, DEFAULT ADDRESS: 2nd Floor, The Linenhall 32-38 Linenhall Street, Belfast, BT2 8BG Company status – Dissolved, Dissolved on-21 December 2021, Company type- Private limited Company, Incorporated on- 9 October 2017
Correspondence address : Unit 3, 21, Botanic Avenue, Belfast, Northern Ireland, BT7 1JJ Role Director, Date of birth- April 1973, Appointed on: 25 July 2019, Nationality: British, Country of residence :Cyprus, Occupation :Businessman
CRYPTO CURRENCY TRADE LIMITED
Company number NI648532
Some aware people against this company have been mailed in the UK and the US government, and the Parliament has also been told about this company by mail. The report has been filed with UK Police and Cybercrime, Google has been matched with evidence to remove it from the site.
Other companies involved in this type of business
Many companies are working in this type of market, which first traps people and then runs away with millions of dollars, a few months ago a fraud company named SHOPER ran away with millions of dollars of people, similarly CCH (Cloud Mining) company Which is now getting people to invest millions of dollars in the form of mining in the market, and will run away seeing the opportunity.
Neither the body of such companies is being caught, nor is there any control of the government on such commandments, seeing that even the government suspects that many people of the government are not involved in it, it is a matter of investigation.
If the government pays attention, then these companies can be imposed. Now it has to be seen how much the UK and US government are aware of this article of ours.
complain copy
This article has been written by Madan Singh, so if you like it, then write it and share it with your friends so that they can avoid this type of fraud.
Envy generally implies the contemplations or impressions of shakiness, fear, and stress over an overall shortfall of resources or prosperity.
Envy can contain somewhere around one sentiments like shock, scorn, deficiency, weakness or queasiness.
The two sentiments are habitually confused with each other, since they will frequently show up encountering exactly the same thing.
We as a whole vibe a level of desire occasionally, regardless of the amount we might want to trust we’re above it. Envy is a perplexing arrangement of feelings that stems from an extremely fundamental craving: you need what you accept another person has.
As indicated by Bunk et al. (2012), envy is a response to someone else who has the achievement, abilities, or characteristics that we want, and includes feeling substandard in contrast with that individual. At the point when envy is dynamic in a kinship, the fellowship can encounter huge pressure and struggle. Fellowships are based on ideas of trust and shared help, so rivalry — the quintessence of envy — genuinely destroys a companionship’s establishment. It’s incredibly hard to trust and depend on a companion in the event that that companion doesn’t need the best for you.
7 Reasons Why We Envy Our Friends and society
Test the listing of triggers below and ask yourself which resonate maximum together with your personal friendship records:
7. Social Media
Social Media : Envy
A recent take a look at found that social media can cause effective feelings of envy. This makes experience, as people self-select photographs of themselves at their happiest—frolicking on the beach with a lover or partner; a collection picture of grinning buddies; or own family shots which broadcast to the world, Yes, we’ve all of it. The study located that if Facebook customers revel in envy of the activities and existence of their friends, they’re more likely to file feelings of despair (Tandoc, Ferrucci, & Duffy, 2015).
6. Professional Success (specially inside the same profession)
Professional Success: Envy
Men and girls don’t commonly envy a pal’s expert fulfillment; they are much more likely to envy that successful pal if he or she makes extra money. Yet having a friend within the identical career who is extra a hit can cause critical envy.
For example, legal professional buddies can hit a roadblock while one is promoted to accomplice; two directors can face opposition troubles if one is promoted to a supervisor or vice chairman; two teachers can enjoy anxiety if one receives public reputation or awards.
5. Weight
envy
If you have got by no means struggled with weight, you could now not realize just how tons being overweight can affect a person’s shallowness. While some obese ladies and men don’t allow their weight have an effect on them much, most obese people I work with feel that it negatively impacts an awful lot in their daily lives. For people who feel awful approximately their weight, having a near friend who is thin can trigger deep envy. Even among adults, an internal child’s voice remains while you reflect onconsideration on why you are obese but your buddy is skinny: It’s no longer truthful. We see examples of weight envy in normal conversations, with the proliferation of the misogynistic expression “thin bitch.”(Let’s all agree to not use that term from now on.)
4. Physical Attractiveness
Physical Attractiveness envy
This envy trigger is most at work in the course of the early person years, in particular one’s 20s and, to a lesser diploma, one’s 30s, even though attractiveness likely reaches its height importance during the identity-seeking, self-aware adolescent years. During those durations, women and men frequently place a larger emphasis on bodily elegance than they will later in life.
Individuals with low shallowness regularly enlarge their shortcomings on this location and tend to envy appealing pals. The logic, in line with such people, is that the buddy perceived as extra appealing is “so fortunate” and possibly has a much less difficult time attracting dates. Attractiveness also can trigger envy in friendships in one’s 40s and past, specifically in social circles in which look is notably valued and plastic surgical procedure is robotically sought. In such cases, the envy may be about who’s getting old higher or who’s had better “paintings” executed.
3. Fertility and Children
Physical Attractiveness envy
Fertility can be a really provocative cause for envy in friendships between girls in their 20s and 30s—or maybe 40s, as extra girls are having youngsters later than in the past. Imagine: Jessica receives pregnant while Anne has undergone two years of fertility treatments however nevertheless has no longer. Does Anne experience one hundred percent glad for Jessica? We love our pals, of path, however we love assembly our personal desires greater. What’s extra, we typically can simplest feel simply glad for someone else once we already feel glad for ourselves. In different words, Anne loves her friend and wants her buddy to be pregnant; she just needs them both to be pregnant. Because distress gravitates toward employer, if Anne can’t get pregnant, there may be a tiny a part of her (the resentful part) that would experience comforted if her friend couldn’t, either.
2. Relationship status
PRelationship status envy
if locating a romantic companion is a priority for you, discrepant relationship statuses can cause deep green with envy emotions in case your closest friend is in a romantic relationship. I have had each men and women sit on the sofa in my workplace and share their unhappiness and bitterness that a close pal “continually has someone” even as they do now not
The envy friend engages in general social contrast, which is a major turmoil destroyer. The jealous friend wonders – even obsessively – about the differences between them: Is it because she’s more exploratory? Because he has a higher mission? Is it because she’s too bubbly? Is he extra fun to be with? All these things make us envy.
1. Money
Money envy
Money subjects. It may contaminate a friendship if one buddy brings in or has get admission to to masses of cash, with greater to spare, while any other lives daily or paycheck to paycheck. A distinction in economic stature affects friendships throughout the lifespan.
In communities or social circles in which couples have a tendency to earn a whole lot of money, social comparisons may be specifically common and severe. In this monetary strata, someone with much less cash is acutely aware of how a whole lot extra money buddies have.
Envy is and will always be part of friendship—it’s far a simple truth of human nature. At root, envy is ready competition as each character navigates thru lifestyles and attempts to get his or her number one needs met.
Bottom line: The extra fulfilled you feel inside the diverse factors of your life—romantic, social, expert, and pastimes—the less envy you may sense toward every person. Those who sense envy intensely or frequently must recollect speaking to a mental fitness expert to type out their feelings. Krizan and Johar (2012) determined that folks who have been at risk of feeling envy had low shallowness, and have been regularly distraught, hectic, and depressed.
Guru Nanak Jayanti in Hindi | गुरु नानक जयंती जानिए प्रकाश उत्सव क्यों मनाया जाता है ? जानिये सबकुछ वो भी हिंदी में!
आप तो जैसा कि जानते ही है, गुरु नानक देवजी को नए धर्म यानी सिख धर्म का संस्थापक माना जाता था और वे सिखों के पहले गुरु थे। वह एक महान भारतीय आध्यात्मिक गुरु थे। हर शाल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के मौके पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है। सिख समुदाय ही नहीं बल्की पूरे भारतवर्ष के उन लोगों जो इस पर आस्था रखते हैं उनके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण पर्व होता है, इस पर्व को सिखों का प्रकाश पर्व भी कहते हैं। इस दिन सुबह से शाम तक गुरुद्वारों में प्रार्थना व दर्शन का दौर जारी रहता है। लंगर लगाये जाते हैं सभाएं आयोजित की जाती हैं। गुरु नानक जयंती के मौके पर गुरु नानक देव के द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है। इस मौके गुरु ग्रंथ साहिब पाठ किया जाता है।
आइये जानते गुरुनानक देवजी के जन्म व स्थान के बारे में | Guru Nanak Jayanti in Hindi
Guru Nanak Jayanti in Hindi के अनुसार सिखों के पहले गुरु नानक जी का जन्म रावी नदी के किनारे स्थित तलवण्डी नामक गाँव में कार्तिकी पूर्णिमा को एक खत्री(क्षत्रिय)कुल म में 1469 में पंजाव प्रांत मे हुआ था। ये स्थान अब पाकिस्तान में है। इस स्थान को नानकाना साहिब के नाम से जाना जाता है। कुछ विद्वान इनकी जन्मतिथि 15 अप्रैल, 1469 मानते हैं। किन्तु प्रचलित तिथि कार्तिक पूर्णिमा ही है, जो अक्टूबर-नवम्बर में दीवाली के 15 दिन बाद पड़ती है। इनके पिता का नाम मेहता कालूचन्द खत्री तथा माता का नाम तृप्ता देवी था। तलवण्डी का नाम आगे चलकर नानक के नाम पर ननकाना पड़ गया। इनकी बहन का नाम नानकी था।
गुरुनानक देव का विवाह व परिवार | Guru Nanak Jayanti in Hindi
गुरुनानक देवजी का विवाह बचपन मे सोलह वर्ष की आयु में गुरदासपुर जिले के अन्तर्गत लाखौकी नामक स्थान के रहनेवाले मूला की कन्या सुलक्खनी से हुआ था। 32 वर्ष के उम्र आते – आते इनके पहले पुत्र श्रीचंद का जन्म हुआ। चार वर्ष बाद दूसरे पुत्र लखमीदास का जन्म हुआ। दोनों लड़कों के जन्म के उपरान्त 1507 में नानक अपने परिवार का भार अपने श्वसुर पर छोड़कर मरदाना, लहना, बाला और रामदास इन चार साथियों को लेकर तीर्थयात्रा के लिये निकल पडे़। उन पुत्रों में से ‘श्रीचन्द आगे चलकर उदासी सम्प्रदाय के प्रवर्तक हुए।
Guru Nanak Jayanti in Hindi के अनुसार गुरुनानक देवजी मूर्तिपूजा के खिलाफ थे। गुरुनानक देव जी कहते थे कि ईश्वर हमारे अंदर है। वह कहीं बाहर नहीं है। ऐसा कहा जाता है कि इन्हें तत्कालीन इब्राहीम लोदी ने कैद कर लिया था। फिर जब पानीपत की लड़ाई में इब्राहीम हार गए तब बाबर की जीत हुई। फिर बाबर ने इनको कैद से मुक्ति दिलाई। इनके विचारों ने समाज में परिवर्तन लाया। इन्होंने करतारपुर (पाकिस्तान) नामक स्थान बसाया था। साथ ही एक धर्मशाला भी बनवाई थी। इनकी मृत्यु 22 सितंबर 1539 को हुआ था। इनकी मृत्यु से पहले नानक देव ने अपने शिष्य भाई लहना को अपना उत्तराधिकारी बनाया। इसके बाद वो गुरु अंगद देव नाम से जाने गए।
गुरु नानक देव की पांच यात्राएं | Guru Nanak Jayanti in Hindi
गुरु नानक देवजी ने ईश्वर के संदेश को दुनियाँ के कोने- कोने में फैलाने के लिए उपमहाद्वीप में प्रमुख रूप से चार आध्यात्मिक यात्राएं कीं। सबसे पहले वह अपने माता-पिता के पास गए और उन्हें इन यात्राओं का महत्व बताया और फिर उन्होंने यात्रा शुरू की।
पहली यात्रा में उन्होंने पाकिस्तान और भारत के अधिकांश हिस्सों को कवर किया और इस यात्रा में लगभग 7 साल लगे यानि साल 1500 से साल 1507 तक।
दूसरी यात्रा में उन्होंने वर्तमान श्रीलंका के अधिकांश हिस्सों को कवर किया और इसमें 7 साल भी लगे।
तीसरी यात्रा में उन्होंने हिमालय, कश्मीर, नेपाल, सिक्किम, तिब्बत और ताशकंद जैसे पर्वतीय क्षेत्रों को कवर किया। यह यात्रा साल 1514 से साल 1519 तक चली और इसे पूरा होने में लगभग 5 साल लगे।
चौथी यात्रा में उन्होंने मक्का और मध्य पूर्व के अन्य स्थानों का दौरा किया और इसमें 3 साल लग गए।
पांचवी यात्रा में उन्होंने दो साल तक पंजाब में संदेश फैलाया। ऐसा माना जाता है कि उन्होंने अपने जीवन के लगभग 24 वर्ष इन यात्राओं में बिताए और पैदल ही लगभग 28,000 किमी की यात्रा की।
गुरु नानक देवजी की महान रचनाये | Guru Nanak Jayanti in Hindi
Guru Nanak Jayanti in Hindi के अनुसार इनकी अनेको रचनाएँ थी कुछ का जिक्र हम यहाँ कर रहे है
जपु जी
झूठी देखी प्रीत
को काहू को भाई
जो नर दुख में दुख नहिं मानै
सूरा एक न आँखिए
राम सुमिर, राम सुमिर
सब कछु जीवित कौ ब्यौहार
हौं कुरबाने जाउँ पियारे
मुरसिद मेरा मरहमी
काहे रे बन खोजन जाई
प्रभु मेरे प्रीतम प्रान पियारे
अब मैं कौन उपाय करूँ
या जग मित न देख्यो कोई
जो नर दुख में दुख नहिं माने
यह मन नेक न कह्यौ करे
उन्होंने लोगों को सिखाया कि भगवान तक पहुंचने के लिए हमें किसी अनुष्ठान और पुजारियों की आवश्यकता नहीं है। भगवान को पाने के लिए उन्होंने लोगों से भगवान का नाम जपने को कहा। उन्होंने लोगों को दूसरों की मदद और सेवा करके आध्यात्मिक जीवन जीना सिखाया।
उन्होंने उन्हें किसी भी तरह की धोखाधड़ी या शोषण से दूर रहने और एक ईमानदार जीवन जीने के लिए कहा। मूल रूप से, अपनी शिक्षाओं के माध्यम से उन्होंने नए धर्म यानी सिख धर्म के तीन स्तंभों की स्थापना की जिनका उल्लेख नीचे किया गया है:
नाम जपना: इसका अर्थ है भगवान के नाम को दोहराना और भगवान के नाम और उनके गुणों का अध्ययन करने के साथ-साथ गायन, जप और जप जैसे विभिन्न तरीकों से ध्यान के माध्यम से भगवान के नाम का अभ्यास करना।
किरत करणी: इसका सीधा सा मतलब है ईमानदारी से कमाई करना। उन्होंने उम्मीद की कि लोग गृहस्थों का सामान्य जीवन जीएं और अपने शारीरिक या मानसिक प्रयासों के माध्यम से ईमानदारी से कमाएं और हमेशा सुख और दुख दोनों को भगवान के उपहार और आशीर्वाद के रूप में स्वीकार करें।
वंद चकना: इसका सीधा सा मतलब है एक साथ बांटना और उपभोग करना। इसमें उन्होंने लोगों से अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा समुदाय के साथ बांटने को कहा। वंद चकना का अभ्यास करना सिख धर्म का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है जहां हर सिख समुदाय के साथ अपने हाथों में जितना संभव हो उतना योगदान देता है।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. The Power of Knowledge इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
Support the first burqa and this advice to the granddaughter!
‘Be a mother without marriage, I have no problem: Jaya Bachchan gives advice to granddaughter, says physical relationship is necessary
Today Azam Khan, We must be laughing at all, he must be thinking that I had only told the color of the kutchi, but this Jaya only told her granddaughter to live a free life. Giving advice.
People associated with the art world should not be taken seriously. Only stupid people make heroes. In the olden days, they were usually nomadic, they were kept outside the village where they used to camp. They were not even allowed to be crossed. Show off your art, take the reward and go Be Neither did they give advice nor did they have any status in the customs and policies of the society. Their mutual relations were quite complex, which they did not allow to dominate their art. The bigger the artist, the more addicted the bald adulterer. He understood his helplessness and society also did not interfere in his personal life. Singers, dancers, jugglers, dancers, etc. could not mix in civilized society. His art compels him so much that all this has to be done. Film artist Mehmood used to act as well as laugh, later went home and cried as much. This is necessary to avoid depression. Later he became addicted to marijuana and died a painful death in America. These people entertain to feed. Distortions are natural. There is no wise meditator or yogi ascetic to digest fame. Those who do this also understand mainstream society like the artists of South India. Otherwise, intoxication, lust, illicit relations, abusing and ludicrous acts are their nature. That’s why they used to keep their camp on the side of the city settlement, abusing them after drinking alcohol at night, beating women as they were in the morning! Therefore, they should not be given respect or more money, otherwise they become the moneylenders of the society and ruin the generation with malpractices. There are local artists in almost every village in Rajasthan and they are of a very high class, but you will find all the liquorice or opiumchi. Even their small children do all the intoxicants that are in the world. Our ancestors had taken these decisions very thoughtfully that as a human, they would respect them very much, would also manage their livelihood, would give full encouragement to their art, but their opinion would not be taken in the family, cultural decisions. Won’t even ask. So there is no difference between them and Bollywood actors except only the arrival of money. They suck the liquor bags and fall on the garbage dump and they keep the sudsy champs of hashish in their flat or car. Never mind, you eat, drink, commit adultery, it is your compulsion, all this will work for good art, but please don’t give advice!!
छठ का पर्व एक पर्व ही नहीं बल्कि बिहारियों की गौरव की एक पहचान है! हजारो किलोमीटर से आने वाले, टिकट कन्फर्म न होने पर ट्रैन के शौचालय में खड़े होकर सफर करने वाले हमारे बिहारी भाइयों की अपने छठ पर्व के प्रति इतना समर्पण और लगाव शायद ही कहीं देखने को मिलता हो।
अगर आपको सच्चे दोस्त , हमसफ़र या पार्टनर की जरूरत है तो आप एक बिहारी से दोस्ती कर लीजिये, वह आपको कभी भी हताश या उदाश नहीं होने देगा, संघर्ष की ए , बी , सी , डी सीखना है, ईमानदारी की पाठ सीखना है, मेहनत करके हर काम कर लेने की क्षमता अगर किसी में देखना है, निडर होकर आँख में आँख डालकर अपने विरोधियों से बात करने की क्षमता जो रखता है वो बिहारी ही है, जो आपके आस-पास चाहे आपका ऑफिस हो, चाहे आपका गांव, हो सकता है आपका रूम पार्टनर भी एक बिहारी ही हो, इतने गुणों वाले बिहारी समाज के लोग अपने मित्रता के लिए जाने जाते है, कहा जाता है आप बस एक बिहारी से दोस्ती कर लीजिये फिर आपको कभी किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिहारी के एक पर्व छठ पर्व की है , जो उनकी पहचान के साथ-साथ उनके उनके समाज, उनके गांव और उनके समर्पण का एक बेमिशाल उदाहरण है।
छठ के पर्व पर ट्रेन की छत पर सफर करते यात्री
तो आइये चर्चा करते है बिहार के छठ पर्व का
छठ पर्ब का इंतजार बिहारियों को दीपावली से महीनों पहले से ही रहता है, इस परब में प्रदेश से घर आने के लिए बिहारी समाज के लोग दीपावली आने के महीनो पहले ही हवाई जहाज अथवा ट्रैन की टिकट बुक करा के रख लेते है जिससे हर शाल भारत सरकार को बिहार के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था करनी पड़ती है, इसके बावजूद भी ट्रैन के बाथरूम तक में लोग बैठकर बस अपनी छठी मैया के लिए अपने बिहार पहुँचना चाहते है। ऐसा है बिहारियों का अपने छठ पर्व व अपनी छठ मैया से प्यार। भारत ही नहीं पूरे विश्व में ऐसा कोई त्यौहार नहीं है जिसके लिए लोग इतने कस्ट सहने के बावजूद भी छठ का पर्व मानाने के लिए अपने आते है। वह रे छठ का पर्व ! वह रे छठी मैया और वह रे बिहार के लोग तुम्हे कोटि कोटि प्रणाम!
छठ एक एक कठिन तपस्या की तरह है जिसे हमारे बिहार की महिलाएं करती है , कुछ पुरुष भी इस व्रत रखते हैं। व्रत रखने वाली महिलाओं को परवैतिन कहा जाता है। चार दिनों के इस व्रत में व्रति को लगातार उपवास करना होता है। भोजन के साथ ही सुखद शैय्या का भी त्याग किया जाता है। पर्व के लिए बनाये गये कमरे( जिसे लिप-पोत कर त्यार किया जाता है ) में व्रति फर्श पर एक कम्बल, तरई या चादर के सहारे ही रात बिताती हैं। इस उत्सव में शामिल होने वाले लोग नये कपड़े पहनते हैं। जिनमें किसी प्रकार की सिलाई नहीं की गयी होती है व्रति को ऐसे कपड़े पहनना अनिवार्य होता है। महिलाएँ साड़ी और पुरुष धोती पहनकर छठ करते हैं। ‘छठ पर्व को शुरू करने के बाद सालों साल तब तक करना होता है, जब तक कि अगली पीढ़ी की किसी विवाहित महिला इसके लिए तैयार न हो जाए। घर में किसी की मृत्यु हो जाने पर यह पर्व नहीं मनाया जाता है।’ ऐसी मान्यता है कि छठ पर्व पर व्रत करने वाली महिलाओं को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। पुत्र की चाहत रखने वाली और पुत्र की कुशलता के लिए सामान्य तौर पर महिलाएँ यह व्रत रखती हैं। पुरुष भी पूरी निष्ठा से अपने मनोवांछित कार्य को सफल होने के लिए व्रत रखते हैं।
छठ गीत गाने के लिए एकत्रित महिलाएं
छठ पूजा की तैयारी कैसे करते है
छठ पूजा से पहले घर्रों की साफ -सफाई किया जाता है, नए कपडे ख़रीदा जाता है, उस मौसम में होने वाले फल , फूल , अनाज जैसे नया धन का चिउड़ा , कसार , ठेकुआ , केला का घवध , सेव, नारियल मूली, सुथनी, अदरक, हल्दी, संतरा, गागल , अनानस, पान का पती , अलता , जिसे कोसी भरना हो वो लोग 12 अथवा 24 वाला कोशी जो गांव का कुम्हार त्यार कर के देता है, इसके अलावा नया बांस से त्यार टोकरी अथवा चंगेली, बांस का बना नया सुप , पूड़ी , बतासा और इनमे सबसे महत्वपूर्ण गन्ना होता कहे तो सरद ऋतू में होने वाले सभी फल व अनाज से बानी सामग्रियां होती है , जिसे बिहारी पुरुष छठ व्रतियों के लिए हप्ते भर पहले से इकठा करने लगता है, अगर किसी को स्वर्ग देखना हो तो छठ के समय बिहार चले जाओ , बाजार का माहौल गजब का होता है, शायद इसी का आनंद लेने के लिए एक बिहारी सेकड़ो किलोमीटर दूर से नौकरी का परवाह किये बिना घर चला आता है।
छठ के समय बाजार की रौनक
छठ पर्व का स्वरूप
छठ पूजा चार दिन तक चलने वाला एक पवित्र त्यौहार है। इसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को तथा समाप्ति कार्तिक शुक्ल सप्तमी को होती है। इस दौरान हमारे छठ व्रत करने वाले छठवर्ती लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं। इस दौरान अन्न तो दूर की बात है वे पानी भी ग्रहण नहीं करते है , ऐसा तप केवल बिहार के महिलाओं में ही देखा जा सकता है।
पहला दिन (नहाय खाय)
नहाय-खाय के दिन नदी मे नहाते लोग
छठ पर्व का पहला दिन जिसे ‘नहाय-खाय’ के नाम से जाना जाता है,उसकी शुरुआत चैत्र या कार्तिक महीने के चतुर्थी कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से होता है ।सबसे पहले घर की सफाई कर उसे पवित्र किया जाता है। उसके बाद छठव्रती अपने नजदीक में स्थित गंगा नदी,गंगा की सहायक नदी, तालाब अथवा अन्य प्राकृतिक जलस्त्रोतों में जाकर स्नान करते है। व्रती इस दिन नाखनू वगैरह को अच्छी तरह काटकर, स्वच्छ जल से अच्छी तरह बालों को धोते हुए स्नान करते हैं। लौटते समय वो अपने साथ गंगाजल लेकर आते है जिसका उपयोग वे खाना बनाने में करते है । वे अपने घर के आस पास को साफ सुथरा रखते है । व्रती इस दिन सिर्फ एक बार ही खाना खाते है । खाना में व्रती कद्दू की सब्जी ,मुंग चना दाल, चावल का उपयोग करते है .तली हुई पूरियाँ पराठे सब्जियाँ आदि वर्जित हैं. यह खाना कांसे या मिटटी के बर्तन में पकाया जाता है। खाना पकाने के लिए आम की लकड़ी और मिटटी के चूल्हे का इस्तेमाल किया जाता है। जब खाना बन जाता है तो सर्वप्रथम व्रती खाना खाते है उसके बाद ही परिवार के अन्य सदस्य खाना खाते है ।
दूसरा दिन (खरना)
चावल गुड़ और गन्ने के रस का प्रयोग कर रसीयाव बनाती महिला
छठ पर्व का दूसरा दिन जिसे खरना या लोहंडा के नाम से जाना जाता है,चैत्र या कार्तिक महीने के पंचमी को मनाया जाता है। इस दिन व्रती पुरे दिन उपवास रखते है . इस दिन व्रती अन्न तो दूर की बात है सूर्यास्त से पहले पानी की एक बूंद तक ग्रहण नहीं करते है। शाम को चावल गुड़ और गन्ने के रस का प्रयोग कर रासीवाव (गन्ने के रास का खीर) बनाया जाता है। खाना बनाने में नमक और चीनी का प्रयोग नहीं किया जाता है। इन्हीं दो चीजों को पुन: सूर्यदेव को नैवैद्य देकर उसी घर में ‘एकान्त’ करते हैं अर्थात् एकान्त रहकर उसे ग्रहण करते हैं। परिवार के सभी सदस्य उस समय घर से बाहर चले जाते हैं ताकी कोई शोर न हो सके। एकान्त से खाते समय व्रती हेतु किसी तरह की आवाज सुनना पर्व के नियमों के विरुद्ध है।
पुन: व्रती खाकर अपने सभी परिवार जनों एवं मित्रों-रिश्तेदारों को वही ‘खीर-रोटी’ का प्रसाद खिलाते हैं। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को ‘खरना’ कहते हैं। चावल का पिठ्ठा व घी लगी रोटी भी प्रसाद के रूप में वितरीत की जाती है। इसके बाद अगले 36 घंटों के लिए व्रती निर्जला व्रत रखते है। मध्य रात्रि को व्रती छठ पूजा के लिए विशेष प्रसाद ठेकुआ बनाती है ।
तीसरा दिन (संध्या अर्घ्य)
संध्या अर्घ्य देती महिला
छठ पर्व का तीसरा दिन जिसे संध्या अर्घ्य के नाम से जाना जाता है,चैत्र या कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाया जाता है। पुरे दिन सभी लोग मिलकर पूजा की तैयारिया करते है। छठ पूजा के लिए विशेष प्रसाद जैसेठेकुआ, चावल के कसार जिसे कचवनिया भी कहा जाता है, बनाया जाता है । छठ पूजा के लिए एक बांस की बनी हुयी टोकरी जया दउरा में पूजा के प्रसाद,फल डालकर देवकारी में रख दिया जाता है। वहां पूजा अर्चना करने के बाद शाम को एक सूप में नारियल,पांच प्रकार के फल,और पूजा का अन्य सामान लेकर दउरा में रख कर घर का पुरुष अपने हाथो से उठाकर छठ घाट पर ले जाता है। यह अपवित्र न हो इसलिए इसे सर के ऊपर की तरफ रखते है। छठ घाट की तरफ जाते हुए रास्ते में प्रायः महिलाये छठ का गीत गाते हुए जाती है.
माथे पर दउरा रखकर घाट जाते वर्ती
नदी या तालाब के किनारे जाकर महिलाये घर के किसी सदस्य द्वारा बनाये गए धन के पुआल पर बैठती है। नदी से मिटटी निकाल कर छठ माता का जो चौरा बना रहता है उस पर पूजा का सारा सामान रखकर नारियल चढाते है और दीप जलाते है। सूर्यास्त से कुछ समय पहले सूर्य देव की पूजा का सारा सामान लेकर घुटने भर पानी में जाकर खड़े हो जाते है और डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर पांच बार परिक्रमा करते है।
सामग्रियों में, व्रतियों द्वारा स्वनिर्मित गेहूं के आटे से निर्मित ‘ठेकुआ’ सम्मिलित होते हैं। यह ठेकुआ इसलिए कहलाता है क्योंकि इसे काठ के एक विशेष प्रकार के डिजाइनदार फर्म पर आटे की लुगधी को ठोकर बनाया जाता है। उपरोक्त पकवान के अतिरिक्त कार्तिक मास में खेतों में उपजे सभी नए कन्द-मूल, फलसब्जी, मसाले व अन्नादि यथा गन्ना, ओल, हल्दी, नारियल, नींबू(बड़ा), पके केले आदि चढ़ाए जाते हैं। ये सभी वस्तुएं साबूत (बिना कटे टूटे) ही अर्पित होते हैं। इसके अतिरिक्त दीप जलाने हेतु,नए दीपक,नई बत्तियाँ व घी ले जाकर घाट पर दीपक जलाते हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण अन्न जो है वह है कुसही केराव के दानें (हल्का हरा काला, मटर से थोड़ा छोटा दाना) हैं जो टोकरे में लाए तो जाते हैं पर सांध्य अर्घ्य में सूरजदेव को अर्पित नहीं किए जाते। इन्हें टोकरे में कल सुबह उगते सूर्य को अर्पण करने हेतु सुरक्षित रख दिया जाता है। बहुत सारे लोग घाट पर रात भर ठहरते है वही कुछ लोग छठ का गीत गाते हुए सारा सामान लेकर घर आ जाते है और उसे देवकरी में रख देते है ।
कोसी को पानी परिष्ता हुआ बिहारी पुरुष
चौथा दिन ( उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य- परना )
उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य
चौथे दिन कार्तिक शुक्ल सप्तमी की सुबह उदियमान सूर्यदेवता को अर्घ्य दिया जाता है। सूर्योदय से पहले ही व्रती लोग घाट पर उगते सूर्यदेव की पूजा हेतु पहुंच जाते हैं और शाम की ही तरह उनके पुरजन-परिजन उपस्थित रहते हैं। संध्या अर्घ्य में अर्पित पकवानों को नए पकवानों से प्रतिस्थापित कर दिया जाता है परन्तु कन्द, मूल, फलादि वही रहते हैं। सभी नियम-विधान सांध्य अर्घ्य की तरह ही होते हैं। सिर्फ व्रती लोग इस समय पूरब की ओर मुंहकर पानी में खड़े होते हैं व सूर्योपासना करते हैं और है और तब तक पानी में खड़े रहते है जब तक कि सूर्यदेवता अपना दर्शन नहीं देते। पूजा-अर्चना समाप्तोपरान्त घाट का पूजन होता है। वहाँ उपस्थित लोगों में प्रसाद वितरण करके व्रती घर आ जाते हैं और घर पर भी अपने परिवार आदि को प्रसाद वितरण करते हैं। व्रति घर वापस आकर गाँव के पीपल के पेड़ जिसको ब्रह्म बाबा कहते हैं वहाँ जाकर पूजा करते हैं। पूजा के पश्चात् व्रति कच्चे दूध का शरबत पीकर तथा थोड़ा प्रसाद खाकर व्रत पूर्ण करते हैं जिसे पारण या परना कहते हैं। व्रती लोग खरना दिन से आज तक निर्जला उपवासोपरान्त आज सुबह ही नमकयुक्त भोजन करते हैं l
छठ पूजा की परम्परा और उसके महत्त्व का प्रतिपादन करने वाली अनेक पौराणिक और लोक कथाएँ प्रचलित हैं।
रामायण से एक मान्यता के अनुसार लंका विजय के बाद रामराज्य की स्थापना के दिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी को भगवान राम और माता सीता ने उपवास किया और सूर्यदेव की आराधना की। सप्तमी को सूर्योदय के समय पुनः अनुष्ठान कर सूर्यदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया था।
महाभारत से एक अन्य मान्यता के अनुसार छठ पर्व की शुरुआत महाभारत काल में हुई थी। सबसे पहले सूर्यपुत्र कर्ण ने सूर्यदेव की पूजा शुरू की। कर्ण भगवान सूर्य के परम भक्त थे। वह प्रतिदिन घण्टों कमर तक पानी में ख़ड़े होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देते थे। सूर्यदेव की कृपा से ही वे महान योद्धा बने थे। आज भी छठ में अर्घ्य दान की यही पद्धति प्रचलित है।
कुछ कथाओं में पांडवों की पत्नी द्रौपदी द्वारा भी सूर्य की पूजा करने का उल्लेख है। वे अपने परिजनों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना और लम्बी उम्र के लिए नियमित सूर्य पूजा करती थीं।
पुराणों से एक कथा के अनुसार राजा प्रियवद को कोई संतान नहीं थी, तब महर्षि कश्यप ने पुत्रेष्टि यज्ञ कराकर उनकी पत्नी मालिनी को यज्ञाहुति के लिए बनायी गयी खीर दी। इसके प्रभाव से उन्हें पुत्र हुआ परन्तु वह मृत पैदा हुआ। प्रियवद पुत्र को लेकर श्मशान गये और पुत्र वियोग में प्राण त्यागने लगे। उसी वक्त ब्रह्माजी की मानस कन्या देवसेना प्रकट हुई और कहा कि सृष्टि की मूल प्रवृत्ति के छठे अंश से उत्पन्न होने के कारण मैं षष्ठी कहलाती हूँ। हे! राजन् आप मेरी पूजा करें तथा लोगों को भी पूजा के प्रति प्रेरित करें। राजा ने पुत्र इच्छा से देवी षष्ठी का व्रत किया और उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। यह पूजा कार्तिक शुक्ल षष्ठी को हुई थी।
छठ पूजा का सबसे महत्त्वपूर्ण पक्ष इसकी सादगी पवित्रता और लोकपक्ष है। भक्ति और आध्यात्म से परिपूर्ण इस पर्व में बाँस निर्मित सूप, टोकरी, मिट्टी के बर्त्तनों, गन्ने का रस, गुड़, चावल और गेहूँ से निर्मित प्रसाद और सुमधुर लोकगीतों से युक्त होकर लोक जीवन की भरपूर मिठास का प्रसार करता है।
शास्त्रों से अलग यह जन सामान्य द्वारा अपने रीति-रिवाजों के रंगों में गढ़ी गयी उपासना पद्धति है। इसके केंद्र में वेद, पुराण जैसे धर्मग्रन्थ न होकर किसान और ग्रामीण जीवन है। इस व्रत के लिए न विशेष धन की आवश्यकता है न पुरोहित या गुरु के अभ्यर्थना की। जरूरत पड़ती है तो पास-पड़ोस के सहयोग की जो अपनी सेवा के लिए सहर्ष और कृतज्ञतापूर्वक प्रस्तुत रहता है। इस उत्सव के लिए जनता स्वयं अपने सामूहिक अभियान संगठित करती है। नगरों की सफाई, व्रतियों के गुजरने वाले रास्तों का प्रबन्धन, तालाब या नदी किनारे अर्घ्य दान की उपयुक्त व्यवस्था के लिए समाज सरकार के सहायता की राह नहीं देखता। इस उत्सव में खरना के उत्सव से लेकर अर्ध्यदान तक समाज की अनिवार्य उपस्थिति बनी रहती है। यह सामान्य और गरीब जनता के अपने दैनिक जीवन की मुश्किलों को भुलाकर सेवा-भाव और भक्ति-भाव से किये गये सामूहिक कर्म का विराट और भव्य प्रदर्शन है।
इस प्रकार हमारे बिहार के लोग छठ के समाप्ति के पश्चात पुनः अपने कार्स्थल पर लोट आते है और साथ में ठेकुआ रूपी प्रसाद अपने मित्रों को जरूर खिलते है, यह दर्शय बहुत ही मार्मिक और भावबिभोर करने वाला होता है।
आपको हमारा लेख कैसा लगा आप हमें अपनी रे जरूर दीजियेगा।