श्रीनाना शंकरसेठ / रेलवे अंग्रेजों के कारण नहीं बल्कि के कारण भारत आयी

FB IMG 1686180157206

आज जो भारत में रेलवे है.., उसको भारत में कौन लाया ?

आपका उत्तर ब्रिटिश होगा ।

कैसा रहेगा अगर मैं कहूं कि ब्रिटिश सिर्फ विक्रेता थे, यह वास्तव में एक भारतीय का स्वप्न था ।

भारतीय गौरव को छिपाने के लिए हमारे देश की पूर्व सरकारों के समय इतिहास से बड़ी एवं गम्भीर छेड़छाड़ की गई ।

रेलवे अंग्रेजों के कारण नहीं बल्कि नाना के कारण भारत आयी । भारत में रेलवे आरम्भ करने का श्रेय हर कोई अंग्रेजों को देता है लेकिन श्रीनाना जगन्नाथ शंकर सेठ मुर्कुटे के योगदान और मेहनत के बारे में कदाचित कम ही लोग जानते हैं ।

१५ सितंबर १८३० को दुनिया की पहली इंटरसिटी ट्रेन इंग्लैंड में लिवरपूल और मैनचेस्टर के बीच चली । यह समाचार हर जगह फैल गया । बम्बई ( आज की मुंबई ) में एक व्यक्ति को यह बेहद अनुचित लगा । उन्होंने सोचा कि उनके गांव में भी रेलवे चलनी चाहिए ।

अमेरिका में अभी रेल चल रही थी और भारत जैसे गरीब और ब्रिटिश शासित देश में रहने वाला यह व्यक्ति रेलवे का स्वप्न देख रहा था। कोई और होता तो जनता उसे ठोकर मारकर बाहर कर देती ।

लेकिन यह व्यक्ति कोई साधारण व्यक्ति नहीं था । यह थे बंबई के साहूकार श्रीनाना शंकरशेठ, जिन्होंने स्वयं ईस्ट इंडिया कंपनी को ऋण दिया था .. है न आश्चर्यजनक ।

श्रीनाना शंकरशेठ का मूल ( वास्तविक ) नाम था जगन्नाथ शंकर मुर्कुटे, जो बंबई से लगभग १०० कि. मी. मुरबाड़ से थे । पीढ़ीगत रूप से समृद्ध थे । उनके पिता अंग्रेजों के बड़े नामी साहूकार थे । उन्होंने ब्रिटिश – टीपू सुल्तान युद्ध के समय बहुत धन अर्जित किया था । उनका एक मात्र पुत्र नाना थे । यह बालक मूँह में स्वर्ण चम्मच लेकर पैदा हुए था ।

लेकिन धन ही नहीं अपितु ज्ञान और आशीर्वाद का हाथ भी सिर पर था । पिता ने एक विशेष अध्यापक रख कर अपने पुत्र को अंग्रेजी आदि की शिक्षा देने की भी व्यवस्था की थी । अपने पिता की मृत्यु के उपरांत, उन्होंने गृह व्यवसाय का बृहत विस्तार किया ।

जब विश्व के अनेक देश अंग्रेजों के सामने नतमस्तक थे, तब ब्रिटिश अधिकारी नाना शंकरशेठ के आशीर्वाद के लिए अपने पैर रगड़ते थे । अनेक अंग्रेज अच्छे मित्र बन गए थे ।

बंबई विश्वविद्यालय, एल फिन्स्टन कॉलेज, ग्रांट मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज, जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स, बंबई में कन्याओं के लिए पहला विद्यालय व बंबई विश्वविद्यालय नाना द्वारा स्थापित किये गये थे ।

इसलिए श्रीनाना शंकरशेठ ने बंबई में रेलवे प्रारंभ करने का विचार बनाया । वर्ष था १८४३, तब वे अपने पिता के मित्र सर जमशेदजी जीजीभाय उर्फ जे जे के पास गए । श्रीनाना के पिता की मृत्यु के उपरांत वे श्रीनाना के लिए पिता तुल्य थे । उन्होंने सर जेजे को अपना विचार बताया, उन्होंने इंग्लैंड से आए सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश सर थॉमस एर्स्किन पेरी की भी राय ली कि क्या पारले, बंबई में रेलवे का आरंभ किया जा सकता है ?

वे भी इस विचार से चकित थे । इन तीनों ने मिलकर भारत में इंडियन रेलवे एसोसिएशन की स्थापना की ।

उस समय कंपनी सरकार का भारत में रेलवे बनाने का कोई विचार नहीं था । लेकिन जब श्री नाना शंकरशेठ, सर जेजे, सर पैरी जैसे लोगों ने कहा कि वे इस कार्य के लिए गंभीरता से इच्छुक हैं, तो उन्हें इस ओर ध्यान देना पड़ा । १३ जुलाई १८४४ को कंपनी ने सरकार को एक प्रस्ताव पेश किया ।

बंबई से कितनी दूर तक रेल की पटड़ी बिछाई जा सकती है, इस पर प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करने की आज्ञा दी गई । उसके पश्चात ‘ बॉम्बे कमेटी ‘ का गठन किया गया । नाना ने कुछ अन्य बड़े अंग्रेज व्यापारियों, अधिकारियों, बैंकरों को एकत्रित किया और ग्रेट इंडियन रेलवे की स्थापना कर दी । जिसे आज भारतीय रेल के नाम से जाना जाता है ।

अंत में दिन ढल गया । दिनांक १६ अप्रैल १८५३ को मध्यान्ह ३.३० बजे ट्रेन बंबई के बोरीबंदर स्टेशन से थाना ( ठाणे ) के लिए हुई। इस ट्रेन में १८ डिब्बे और ३ लोकोमोटिव इंजन थे । इस ट्रेन के यात्रियों में श्री नाना शंकरसेठ एवं जमशेदजी जीजीभाय टाटा भी थे, जिसे विशेष रूप से अपनी पहली यात्रा के लिए फूलों से सजाया गया था।

नमन है श्रीनाना शंकरसेठ जी को

Madan Singh

IMG20230217173716 scaled

Biodata

img 20230505 wa00016115994440433954434
Madan Singh

Post: Technical Assistant

Work place : Eye bank, Aiims, Raipur

Wok Experience : Since 2009 to till date

Education Qualification : Msc. MLT & MSW

Working area : Microbiology, Biochemistry, Eye Bank

Last working Place: Apollo Clinic Faridabad, AIIMS Delhi, IGIMS-Patna, AIIMS- Jodhpur, AIIMS- Rishikesh, AIIMS – Raipur

Current Status : Posted in Eye Bank, AIIMS, Raipur

Mother: Radhika Devi

image editor output image60134045 16861570388863040602655493231156
Radhika Devi

Wife: Sita Singh

img202303081315398640211613756799746 scaled
Sita Singh

Son: 1. Charji

img20230218161943 burst000 cover7508296506258891944 scaled
Charji

Son : 2. Arthak

image editor output image 877111678 16861587789697404676348610660736
Arthak

Friends

img 20230511 052044 8472260347546239678535
Marriage of Nisha
img202303301422184745388004665866939 scaled
Lunger: Punchdham Mandir
img20230330142222959996565019774860 scaled
Punchdham Mandir
img 20230320 wa00273647624609738133837
AIIMS Raipur Canteen
img202302181432481703883893246758618 scaled
Durg
image editor output image 719760969 16861589047057350306270551974946
image editor output image659386715 16861588911455282275757057082528
image editor output image650172419 16861588788948389392470801365509
image editor output image 1413137628 16861588552592057035887803034925
img 20221225 wa00098804120442870204000
Raipur

वीरांगना नीरा आर्य

1686044039205 1

हमारा भारत देश वीरांगनाओं से भरा हुआ है लेकिन कुछ वीरांगनाएं तो ऐसी है जिन्होंने देश के लिए सब कुछ किया लेकिन देश उन्हें भूल गया है,  जी हम बात कर रहे है बागपत जिले के खेकड़ा  कस्बे की एक वीरांगना नीरा आर्य जिसने आजाद हिंद फौज में रहकर देश की आजादी की लड़ाई लड़ी, इतिहास में इनका जिक्र हैं कही खो गया है।

नीरा आर्य (नीरा नागिनी)

नीरा आर्य का विवाह ब्रिटिश भारत में सीआईडी इंस्पेक्टर श्रीकांत जयरंजन दास के साथ हुआ था |सुभाष चंद्र बोस पर गोली चलाने वाले अपने पति को इन्होंने मार डाला ।

neera and subhash4418372760857356648
नेताजी को सलामी देती नीरा आर्या

भारत की पहली  महिला जासूस कहलाई इनका खोप
अंग्रेजो में इतना था की इनसे भयभीत होकर साजिश करते हुए अंग्रेजों ने इन्हें काले पानी की सजा दी और स्तन काट के इन्हें सजा और प्रताड़ना दी गई ।

fb img 1541069212312 e1541069339210281293772225785370804014
जेल में जब मेरे स्तन काटे गए

आज हम देश में रह रहे है ये इसी ही महान वीरांगनाओं की देन हैं। इन्होंने आजादी के बाद सड़क के किनारे फूल बेचकर इन्होंने गुमनाम जिंदगी जी ।

आज मेरा देश इन्हे भूल चुका है लेकिन आइए  आप और हम मिलकर इस महान क्रांतिकारी महिला को हम फिर से नमन करते हैं, स्मरण करते हैं.
जय हिंद !  वंदे मातरम्!

Gond King Delon Shah ji

InShot 20230602 191817800 1 scaled

Raja Delan Shah was born in 1802 in Madanpur village of Madhya Pradesh. From the age of just 16, he started competing with the British.

The struggle with the British started in 1818

In 1818, he had his first conflict with the British. According to the website ‘Main Bhi Bharat’, he attacked Chauragarh which was the base of the British.

In this skirmish, they were able to loot some property of the British. After this, he roamed around and made people aware against the British and raised the flame of independence.

Delan Shah Gond, the hero of the freedom movement

Before the revolution of 1857, Raja Delan Shah Gond had played an important role in the Bundeli rebellion against the British, in this rebellion, Delan Shah Gond played an important role even once in the revolution of 1857, after the British had soured their teeth in this rebellion.

Because of this he was caught along with his companions in 1858, but he refused to accept slavery.

The British hanged him on May 16 by hanging him from the banyan tree behind his fort.

Reward for Loyalty : Ashish Vidyarthi

20230529 083844

You all are seeing the photo of Ashish Vidyarthi’s new wife but I want to show you the other side…

In the second frame is his first wife who is obviously broken but has no choice but to tolerate this at this age…

At the age when husband and wife need each other’s emotional support the most, at that time it would be very painful for one of the parties to leave just like that… Don’t know how would be those people who stay together for so many years. All kinds of days are spent good and bad, there are countless memories and one day they leave each other alone…

I am not judging any one person but I believe that relationships should be saved by making every possible effort… and the relationship between husband and wife is said to be of seven births, so at least let this life go on. …

This is my personal opinion, people have every right to agree or disagree.

This is taken from Ravi Gupta’s twitter

NSA May be Removed from Manish Kashyap Soon

collage maker 18 mar 2023 01 24 pm 712

BJP is benefiting the most from Manish Kashyap going to jail, but RJD and JDU did not understand that, but looking at the current situation, it seems that not only NSA will be removed from Manish Kashyap, but he will be released. Might as well be soon.

Gradually, an atmosphere of support for Manish Kashyap is being created in the whole of Bihar. If RJD and JDU do not support Manish, then it will directly affect the vote bank, according to a figure, 72 out of 100 people are coming in support of Manish Kashyap and 67 people are talking about voting for BJP.

Whose fear is now being seen in political camps. If JDU and RJD come with Manish Kashyap, then it will be a matter of spitting, so these parties are neither spitting nor swallowing the issue of Manish.

Now it will be interesting to see what these parties have to deal with it, but it is also true that Manish Kashyap can come out soon. By the way, this is my personal opinion, you can tell by commenting what the public thinks about it.

%d bloggers like this: