भारत के साथ मै उन तमाम देश के लोगों को सचेत करना चाहता हूं जो मेरे लेख को पढ़ रहे है. आप इन गिरोह से सावधान रहे, नहीं तो ये आपके वर्षों की कमाई को लेकर हो जायेंगें चपत और आप कुछ नहीं कर पाएंगे, इसलिए हो जाइये सावधान!

विस्तार से समझते हैं-
आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही CCH,RYI तथा Cryptonic trader ltd नामक कंपनियों ने भारत के साथ उन तमाम देशों के लोगों को लूटा जो जल्द ही अमीर बनने के चक्कर मे इन कंपनियों मे अपनी गाढ़ी कमाई को इनवेस्ट कर रहे थे, इस प्रकार की कंपनी अरबों का चूना लगाकर अपना लिंक बन्द कर देती हैं फिर नये नाम और ऑफर के साथ फिर लोगों से Watsapp तथा Teligram के द्वारा लोगों से जुड़ना शुरू करती है. इस प्रकार कि फ्रॉड कम्पनी इन लोगों के रकम को दुगना करने की लालच या प्रतिदिन रिटर्न का लालच देती हैं साथ ही रेफ़रल के नाम पर 10% से लेकर 25% तक का कमिशन देती हैं, फिर क्या लोग अपने साथ अपने परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों तक को जोड़ लेते हैं और उनका भी इन्वेस्ट करवा देते हैं।
इसका मुख्य उदाहरण नीचे दिया हुआ मेसेज है, देखिये –
WELCOME TO ABI-company.ltd 🇺🇸 ABI-company.ltd 🌐 is investment project product of careful preparation and fruitful work of experts in the field of mining, highly profitable trade in Crypto currencies and on line marketing. Using modern methods of doing business and a statical approach to trade, we offer a unique investment model to people who want to use Crypto currencies not only as a method of payment, but also as a reliable source of stable income.Your deposit will be working as time ticks,ABI-company.ltd we have collected the best from the business of investment under a single virtual roof. The main activity is trading in cryptocurrency markets. This is the most profitable segment in the world of financial investments. Therefore, our investors get a stable profit. Our priority is long-term cooperation, so we are most interested in the success of all partners.Professional analysts monitor the cryptocurrency market, assess risks, make forecasts and strategies, sell and buy. All to ensure that our customers are satisfied.♻️OUR TRADE PACKAGES♻️——————————————————♻️♻️PLAN 1Earn 15% after 10hoursMinimum Deposit - $50Maximum Deposit - $999Referral Bonus - 10%+ CAPITAL RETURNS - Yes————————————————————♻️♻️PLAN 2Earn 25% AFTER 20HOURSMinimum Deposit - $1,000Maximum Deposit - $4,999Referral Bonus - 10%+ CAPITAL RETURNS- yes————————————————————♻️♻️PLAN 3Earn 35% AFTER 24HOURSMinimum Deposit - $5,000Maximum Deposit - $9,999Referral Bonus - 10%+ CAPITAL RETURNS - Yes————————————————————♻️♻️VIP PLAN 120% AFTER 48HOURS Minimum Deposit - $10,000Maximum Deposit - 50,000Referral Bonus - 10%+ CAPITAL RETURNS- yes————————————————HOW DO I GET STARTED??? 👇👇1. CHOOSE AN INVESTMENT PLAN SUITABLE FOR YOU.2. GET A BITCOIN WALLET ACCOUNT3. SEND MESSAGES TO ADMIN https://t.me/Andi_Ballta* I want to invest **I am investing $50 (or the amount you want to invest) * Give me details of how to participate in the investment programme *4. FILL THE FORM BELOW AND SEND TO ADMIN https://t.me/Andi_Ballta⏲REGISTRATION FORM✍FIRST NAME: ........................✍EMAIL ADDRESS...................✍COUNTRY CODE....................✍MODE OF PAYMENT.............✍PREFERRED PLAN:...............✍WALLET ADDRESS:...............✍PHONE NUMBER: .................WELCOME INVESTORS. PAYMENT METHOD ACCEPTED : ♻️ BITCOIN, ETHEREUM, LITECOIN, USDT, XRP, BNB and TRON.MAKE YOUR INVESTMENT /DEPOSIT TO THIS PROVIDED COMPANY'S OFFICIAL BITCOIN WALLET ADDRESS. SEND THE SCREENSHOT OF YOUR TRANSACTION DETAILS TO THE ADMIN FOR CONFIRMATION...https://t.me/Andi_BalltaCompany whatsapp support👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 +16892478373https://youtu.be/dadWO0qZes4
कुछ कंपनियों और उनके एजेंटों का नाम और कांटेक्ट डिटेल्स के साथ विवरण जो लोगों को अपने जाल मे फंसा रहे हैं।
1. पहली कंपनी जिसका नाम हैं – अमेरिकन बैंक ऑफ इंवेस्टमेंट ग्रूप (“ABI”) इसका काम करने का तरीका बिलकुल Cryptonic traders Ltd की तरह ही है जो लोगों का अरबों डॉलर लूट कर भाग गई।

इस कंपनी मे सदस्यों की संख्या 5000 से अधिक है जिसे आप इनके Teligram के स्क्रीन शोर्ट की मदद से देख सकते है।
Mahin- इसने इस ग्रूप को बनाया है तथा लागों को लिंक द्वारा जोड़ना सुरु किया और संख्या जब संख्या 5000se ज्यादा हो गई तो उसने अपना पता बदलकर दूसरे आईडी से जॉइन कर लिया जिससे लोग उसे ट्रेस न कर पाये।
Lindians– इसका teligram का यूजर आईडी @Lindians है , जिसके द्वारा यह लोगों को भ्रामक मेसेज भेज कर लोगों को जोड़ता हैं इसके एक मेसेज हैं- मैं उन लोगों के लिए एक छोटी सी सलाह देना चाहता हूं जिन्होंने अभी तक निवेश नहीं किया है …मैं आप लोगों को सलाह देता हूं कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें और डर को खत्म करें …. मुझे पता है कि ऐसा करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर आप इस प्लेटफॉर्म के साथ निवेश करते हैं तो मैं वादा करता हूं कि आपको पछतावा नहीं होगा।

Annesia – यह ग्राहक बनकर लोगों को कंपनी द्वारा होने वाले फायदों को को बताता जिससे लोग इनके फायदों को देखर इनके जाल मे फंस सके इसका टेलीग्राम का पता है @Annesia567 जिसका आईडी और फ़ोटो दोनों नकली प्रतीत होता है ।

Diya kapur – यह भी कंपनी का प्रचारक है जिसका पता टेलीग्राम का पता @kapur554 है, यह भी एक प्रचारक के रूप मे लोगों को अपने जाल मे फंसता है। इसका एक मेसेज हैं- आपको बधाई, यह कंपनी इस समाज में कई निवेशक अमीर बनने का कारण होगी क्योंकि वे हमेशा हमें निवेश करने के लिए बड़ी योजनाएँ देते हैं।

Bambang – इसका एक मेसेज है-इस मंच ने हमारे लिए बहुत सारी अच्छाइयों को पैक किया है, ध्यान केंद्रित रखें निवेश करते रहें मेरे दोस्तों को जीतते रहें, यह भी लोगों को भ्रमित करने के लिए हमेशा मेसेज कराता है इसका टेलीग्राम की आईडी है @Bambang22335

Calandian – इसका टेलीग्राम की आईडी @Calndians है यह अपने फायदों के द्वारा लोगो को आकर्षित करता है यह हमेशा हजारों डॉलर की प्रॉफिट दिखता है जिससे लोग आकर्षित हो सकें ।

Andi ballata – इसका टेलीग्राम का पता @Andi_Ballta है , यह अपने आप को कंपनी का CEO बाताता है । यह कंपनी के ऑफर और सारे नियम बनाता है, इसके ऑफर Cryptonic traders की तरह ही है । यह रकम को 48 घंटे मे डबल का भी लालच देता है ।

Sarath Gowada – इसने अपने आईडी को लॉक कर रखा है और यह भी ऑफर के लुभावने जाल मे लोगों को फंसता है ।I

Nandini nandu – इसने भीअपने आईडी को लॉक कर रखा है और यह भी ऑफर के लुभावने जाल मे लोगों को फंसता है ।

Reaksmey phorn – यह ग्राहक बनकर लोगों को भ्रमित करता हैइसी प्रकार ये लोग नकली आईडी बनाकर खूद कॉमेंट करते है तथा खूद ही अपना नकली प्रॉफिट दिखाते है जिसे देखकर लोग इनके जाल मे फंस जाये और होता भी ऐसा ही हैै।

2. आइये अब दूसरी कंपनी की बात करते है –
इन्होंने भी टेलीग्राम पर international 49 नाम से ग्रुप बनाया है, इनके और भी ग्रुप है जो अलग – अलग नामों और ऑफर के साथ लोगों को अपना शिकार बना रहे है । आइये इनके मुख्य मेम्बर के बारे मे आपको बताते है-

Manly – इसका टेलीग्राम का पता है @Manly001 यह Analyst SSUS के रूप मे काम कराता है, जो Bitocoin के रूप मे लोगों को इंवेस्ट करने के लिए ऑफर बताता है ।

Deidre Bartoletti – यह लोगो को जोड़ने का काम करता है । यह एक भारतीय हैं जिसका मोबाइल नंबर +918115109427 है ।

Arjunsinh rajput – यह इस गिरोह का एक अहम सदस्य जो फर्जी नाम से आईडी बना रखा हैं, यह ग्रुप मे लगातार मेसेज भेजकर लोगों को भ्रमित करता है । इसका एक मेसेज इस प्रकार हैं:यह बीटीसी निवेश और ट्रेडिंग टीम है, मैं एक मित्र के निमंत्रण के माध्यम से समूह में शामिल हुआ।

Generation– इसने अपने आईडी को छुपा रखा है, यह मुख्य प्रचारक के रूप मे काम करता है, इसका एक मेसेज है: इस नई टीम में शामिल होने के लिए उत्साहित और इन दिनों कुछ अच्छी कमाई की उम्मीद!इसी प्रकार यह खूद अलग- अलग नामों से अपना टेलीग्राम आईडी बनाकर खूद जॉइन करते है और खूद ही प्रॉफिट दिखाकर लोगों को भ्रमित करते है। बता दे इनकी टीम नयी है लेकिन इनका फन कुचला जाना अनिवार्य है ।

3. तीसरी कंपनी है GE-Wind

जो लोगों को ऑफर देकर उन्हें प्रॉफिट देने की बात करती है । इनकी पहुंच 1700 से अधिक लोगों तक हो चुकी है- इन्होंने अपने चैनल को इस प्रकार बना रखा है जिससे हम इनके संदेश को तो पढ़ लेते है लेकिन सेंडर को नहीं देख पाते क्योंकि इन्होंने admin लॉक लगा रखा है ।इन्होंने अपना लिंक भी दिया है जो इस प्रकार है https://www.webwindge.com/#/

इसके अलावा अन्य भी जो कंपनी बनाकर जो लोगों के साथ स्केम कर रहे है वह हैं-
2X Firee admin 2 –

यह अलग अलग प्रोजेक्ट बनाकर लोगों को इंवेस्ट करने को कहता है, लूभावने ऑफर देता है, जब लोग फंस जाते है तो उन्हें ब्लॉक कर देता है ।
We-Spin2 – इनका नेटवर्क इतना बड़ा हैं कि अभी तक अरबों डॉलर का चूना लगा चूके है , इनके सदस्यों की संख्या लगभग 46000 है जो काफी अधिक है ।

AIAC community channel – यह खूद को रोबोटिक मीनिंग के जरिये इनकम बनाने की बात करते है । जब लोग इंवेस्ट करते है तो प्रॉफिट विड्रोवल को बंद कर देते है, इस प्रकार लोगो के पैसे अटक जाते है ।

OPP- gasoline – यह भी एक बहुत बड़ी स्केमर कंपनी है।

इस कंपनी मे कोई व्यक्ति जब इसके प्रोडक्ट मे पैसें लगाता है तो कंपनी दो से तीन दिन तक निकासी देती है लेकिन तीन दिन बाद कंपनी कहती हैं कि आपका जितना अमाउंट है उतना फिर इंवेस्ट करो तब पुराना निकासी देंगें और व्यक्ति जैसे ही पैसा डालता है उसके बाद उसके निकासी पर रोक लगा देती है, फिर चाहे आप जो करलो आपको उत्तर नही देगी ।

ये थी टेलीग्राम की बात अब Wahatsapp ग्रुप की बात कर लेते है:
- BTCA फार्म -इस फर्जी कंपनी के लोग मेसेज भेजकर लोगों से संपर्क करते है, अफिलिएट इनकम का लोभ देकर लोगों का पैसा हड़प लेते है इनका मोबाइल नंबर हैं +1 (929) 243-9387

2. EXPRO USDT – यह भी BTCA फार्म तरह ही लोगों को डगता है, दोनों का काम करने का तरीका एक जैसे है ।

3. Earn without investment – यह एक ऐसा ग्रुप है जो बिना इंवेस्मेंट किये अर्न करने की बात करता है, लेकिन यह लोगों का ट्रैपिंग करने का तरीका है, इसमें पहले रेफर करके एकाउंट बनवाया जाता है उसके बाद स्कीम देते जिसमे पैसा कमाया नहीं जाता बल्कि जो भी आप लगाएंगे उसे डूबना ही हैं ।

4. Never give up – यह RYI और CCH के लोगों का ग्रुप है जो लोगों को टार्गेट करते है, CCH तथा RYI वाले सभी चोर इस ग्रुप मे मिल जायेंगे, अगर आप ग्रुप मे इनके खिलाफ कुछ बोलते हो तो आपको ब्लॉक कर दिया जायेगा ।

What’s app पर निम्न नम्बरों से फ़र्जी whats app ग्रुप बनाकर ठगी की जा रही हैं अगर आपके ग्रुप मे है इनमें से कोई भी नंबर तो हो सकते है आप ठगी के शिकार (हो सकता है इन्होने फर्जी नाम से अकाउंट बनाया हो )ये नंबर निम्नलिखित है –+34674788282, +3467478622, +34660847747, +34676357606, +34674707576(spain) +34683465349(spain), +34664035620 , +34657568316, +34697409775, +1(830)2503654, +1(8302503654, +905375006510, +90507880119, +905364402383, +905380855411, +1 (929) 243-9387, +63 960 243 6663
कुछ भारतीय नंबर जो सम्मिलित हो सकते है
+919316755160, +9177480 80020, +917073891674,+918714008638, +916260477500, +918630341304, +917073891674, + 917903123856, +919340659565, +917498094070, +919632172352, +917903123856, +919340659565, +917498094070, +919632172352, +91 86303 41304
क्या आप जानते है? . . . . . . . . . . .
- AIIMS में इलाज का बदल गया नियम
- विवाह पूर्व वर-वधू की करवा ले ये जाँच नहीं तो हो सकती है जीवन भर की परेशानी
- टाइटन एक ऐसा चंद्रमा जो भविष्य में होगा इंसानों का घर – Titan Moon
- कुछ खाद्य पदार्थ भूख के दर्द को दूर करने की क्षमता का वादा करते हैं। क्या कोई खाद्य पदार्थ वास्तव में हमारी भूख को दबा सकता है?
- रात को क्यों नहीं आती नींद और क्या है बेवजह दिनभर थकान रहने का कारण
आप को बता दें कि अभी भी भारत में इसी प्रकार से अन्य कंपनियां काम कर रही है जिसे कही न कहीं भारतीय ही थोड़ी से लालच में पड़कर इनका पोर्मोशन है, इन पर लगाम लगाए जाने की आवश्यकता , हमारे जाँच में इसक आतंकवादियों से कनेक्शन होने की भी अंदेशा हो रहा है, जिसे देखकर लगता है की कहीं इस पैसे का दुरुपयोग आतंकवाद में न हो।
ऐसी ही दिलचस्प कहानियां पढ़ने के लिए बने रहिए The Power of Knowledge पर ।

इस लेख को मदन सिंह द्वारा लिखा गया है।अगर आपको हमारा लेख पसंद आता है तो कमेंट जरूर करें !
1 thought on “स्केमारों का गिरोह फिर से एक्टिव, हो सकता है आज तक का सबसे बड़ा स्केम ।। Scemeron Ka Giroh Fhir Se Ative”