क्षुद्रग्रह के टकराने से पहले ही महाविनाश की प्रक्रिया में आ चुके थे डायनासोर

एक शोध के अनुसार डायनासोर (Dinosaurs) के अंडों के जीवाश्म के अध्ययन से वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि 6.6 करोड़ साल पहले डायनासोर अचानक ही नहीं हुआ था. उन्होंने बताया कि वास्तव में डायनासोर के महाविनाश (Extinction) की प्रक्रिया क्षुद्रग्रह (Asteroid) के टकराव के लाखों साल पहले ही शुरू हो गई थी.

IMG 20220927 150815

इस पड़ताल ने नतीजों ने डायनासोर की विनाश के विलुप्त होने की कारणों पर चल रही बहस को नया मोड़ दे दिया है.पृथ्वी पर डायनासोर का विलुप्त (Extinction of Dinosaurs) होने के समय आया था एक एक महाविनाश था. पहली बार ऐसा हुआ था जब किसी महाविनाश की प्रक्रिया (Process of extinction) की शुरुआत के पीछे एक क्षुद्रग्रह के टकराव (Asteroids Impact) की भी भूमिका था. हालांकि यह अब भी बहस का विषय है कि उस महाविनाश के पीछे वास्तव में क्षुद्रग्रह टकराव का कितना बड़ा योगदान था, इस पर अब भी नए नए शोध जारी हैं कि आखिर उस महाविनाश के वास्तविक कारक कौन कौन से थे जिसने डायनासोर का समूल नाश कर दिया. नए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि वास्तव में डायनासोर विलुप्त होने की ओर क्षुद्रग्रह के टकराव से पहले ही जाने लगे थे.

जब टकराया था क्षुद्रग्रह डायनासोर के दौर का महाविनाश आज से 6.6 करोड़ साल पहले हुआ था. तब एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकाराया था और उससे या उसी समय ज्वालामुखी विस्फोटो के साथ वैश्विक तापमान में भी ऐसे उतार चढ़ाव आए कि पृथ्वी से दो तिहाई प्रजातियों का समूल नाश हो गया जिसमें पृथ्वी पर एक छत्र राज करने वाले डायनासोर भी शामिल थे.

821e01a84fe33021fa460848a893e0ce04e0ae59

पहले ही शुरू हो गई थी विलुप्त होने की प्रक्रिया नए अध्ययन में बताया गाय है कि उस महाविनाश से लाखों साल पहले ही ही डायनासोर विलुप्त होने की प्रक्रिया में आ चुके थे. चीन में मिले अंडे के खोल के एक हजार जीवास्म के विश्लेषण ने खुलासा किया है. इस अध्ययन के  लेखक और चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस के कियांग वांग ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया कि डायनासोर लाखों साल पहले धीरे धीरे विलुप्त होने शुरू हो गए थे. और उनका अचानक महाविनाश की घटना के कारण विनाश नहीं हुआ था.

बहस में नया मोड़ इन नतीजों का परीक्षण होना अभी बाकी है लेकिन इस अध्ययन के नतीजों ने लंबे समय से जीवाश्मविज्ञानियों के बीच चली आ रही बहस को एक नया मोड़ दे दिया है  कि ना उड़ पाने वाले डायनासोर अचानक खत्म हो गए थे या फिर वे 10 किलोमीटर विशाल क्षुद्रग्रह के पृथ्वी से टकराने के पहले से ही विलुप्त होने की कगार पर आ चुके थे.

Dinosaurs T rex 006 1200 shutterstock

किसका किया अध्ययन इस अध्ययन में चीन के भूगर्भीय शास्त्री और जीवाश्मविज्ञानियों ने सुझाया कि डायनासोर जैवविविधता उनके नष्ट होने से कम से कम 20 लाख साल पहले से ही कम होने लगी थी. लेकिन क्रिटेशियस काल के अंत में उनके विनाश के बाद केवल पक्षी ही उनके वशंजों में रह गए थे. ये नतीजे अंडों के जीवाश्म के अध्ययन पर आधारित हैं जिसमें डायनासोर के बहुत सारे पूरे और अधूरे अंडे एक 150 मीटर मोटी चट्टान के  परतों के नीचे 6.82 से 6.62 करोड़ साल के बीच दब गए थे.

dc7694e189b3daad2ff555625d4866e3

जैवविविधता में गिरावट चीन का शानयांग बेसिन, जहां ये अंडों के जीवाश्म मिले हैं, क्रिटेशियस काल के बहुतायत डायनासोर जीवाश्म रिकॉर्ड मिलते हैं. लेकिन फिर उन्हें इतने अंडों में भी तीन वर्ग के डायनासोर के ही जीवाश्म मिले थे. जिससे साफ हुआ कि पुराने जीवाश्म रिकॉर्ड की तुलना में डायनासोर की जैवविविधता में कितनी गिरावट आ चुकी थी.

बहस का विषय बना रहेगा शोधकर्ताओं ने बताया कि उनके नतीजे इस बात का समर्थन करते हैं कि डायनासोर की जैवविविधता लंबे समय से कम हो रही थी जिसने क्रिटेशियस काल के अंत में 6.6 करोड़ साल पहले ना उड़ने वाले डायनासोर को पूरी तरह से खत्म करने की भूमिका बना दी. अपने नतीजों के बाद भी शोधकर्ताओं ने पाया कि डायनासोर का विनाश कई कारणों से बहस का विषय बना रहेगा.

b7d248 6452236748314f2d86abcf400a125220

शोधकर्ताओं का कहना है कि इसतरह के जैवविविधता के कम होने के संकेत दुनिया के अन्य भागों में जीवाश्मों में देखने को मिले हैं जिसमें उत्तरी अमेरिका में मिले कुछ जीवाश्म प्रमुख हैं. वहीं कुछ अन्य इसी तरह के अध्ययनों में यह तक भी कहा गया है कि डायनासोर की विविधता एक करोड़ साल पहले ही खत्म हो गए थे. लेकिन इसके विपरीत बात कहने वाले शोधों की भी कमी नहीं हैं.

Leave a Reply

%d bloggers like this: